Poco F8 Pro में नहीं मिलेगा चार्जर! लेकिन Bose साउंड फीचर से होगा लैस
Poco F8 Pro बहुत जल्द थाईलैंड और सिंगापुर में लॉन्च होने वाला है। फोन में 5G कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स की पुष्टि हाल ही में हो चुकी है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दावा किया है कि फोन के साथ कंपनी बॉक्स में चार्जर की सप्लाई नहीं देगी। यह कई फैंस को निराश करने वाला हो सकता है।