OPPO Find X8 और Find X8 Pro भारत में 21 नवंबर को होंगे लॉन्च, जानें पूरी डिटेल
ओपो की प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 सीरीज को भारत में 21 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दो नई डिवाइस Find X8 और Find X8 Pro को पेश करेगी। नए ओपो फोन्स के फीचर्स को टीज करना ओपो ने शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, Find X8 Pro में 6.78 इंच का इनफिनिटी व्यू डिस्प्ले मिलेगा, जिसके बेजल्स काफी पतले होंगे। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- पर्ल वाइट और स्पेस ब्लैक में आएगा।