पिछले लीक्स के अनुसार, OnePlus Ace 2 Pro OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आ सकता है। पिछले रेंडर्स लीक में कैमरा मॉड्यूल पर अल्ट्राकॉसमॉस ब्रांडिंग देखी गई थी।
OnePlus Ace Pro में कर्व्ड ऐज वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। लीक बताते हैं कि फोन के कर्व्ड डिस्प्ले में टॉप-सेंटर पर एक पंच-होल दिया जाएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट होगा।