OnePlus Nord 3 और OnePlus Fold के अलावा OnePlus की ओर से OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च भी लाइन में है। इसे कंपनी की Ace सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है। कंपनी ने फोन के बारे में अधिकारिक रूप से अभी तक घोषणा नहीं की है, लेकिन अफवाहों में यह लेटेस्ट स्मार्टफोन काफी दिनों से बना हुआ है। OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन एक बार फिर से लीक हो गए हैं। आइए आपको फोन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट बताते हैं।
OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च के लिए कंपनी ने अभी तक कोई टाइमलाइन घोषित नहीं की है। लेकिन यह जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है, क्योंकि इसे लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। अब एक टिप्स्टर ने फोन के बारे में महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। ITHome के अनुसार, टिप्स्टर
डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जैसा कि कहा गया है, यह फ्लैगशिप फोन होगा, उस हिसाब से प्रोसेसर की यह जानकारी सच साबित होती नजर आ रही है, क्योंकि Snapdragon 8 Gen 2 सबसे दमदार प्रोसेसर में से एक है।
वनप्लस ऐस 2 प्रो की बैटरी के बारे में भी यहां बताया गया है। दरअसल बैटरी के साथ मिलने वाली चार्जिंग फीचर की जानकारी निकल कर सामने आई है। वनप्लस का यह चर्चित स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। जो कि एक आकर्षक फीचर है। साथ ही कंपनी इसका 100W चार्जिंग वाला वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इतना ही नहीं, इसके कुछ और स्पेसिफिकेशन भी यहां मेंशन किए गए हैं।
OnePlus Ace 2 Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले बताया गया है। यह कर्वड डिस्प्ले होगा जिसमें हाई फ्रिक्वेंसी डिमिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसमें रियर में 50MP IMX890 मेन कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। फोन में तीन कैमरा होंगे, लेकिन दो अन्य सेंसर कौन से होंगे, अभी यह कहा नहीं जा सकता। डिवाइस 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इस तरह के नए गैजेट्स के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।