Ola Electric ने बताया है कि खरीदार के स्थान और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के प्रोसेस के आधार पर शिपमेंट के बाद डिलीवरी में 10 से 20 दिन लग सकते हैं।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को, Ola Electric के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने कहा था कि कंपनी ने S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच की सभी यूनिट्स को शिप कर दिया है।
99,999 रु में Ola S1, जबकि 1,29,999 रुपये में Ola S1 Pro को खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये कीमतें FAME II और राज्य-वार सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग होंगी।