ZTE ने MWC 2025 में Nubia Neo 3 5G और Nubia Neo 3 GT 5G को लॉन्च कर दिया है। Nubia Neo 3 5G की शुरुआती कीमत €249 (लगभग 22,802 रुपये) है, जबकि फ्लैगशिप Nubia Neo 3 GT 5G की शुरुआती कीमत €299 (लगभग 27,381 रुपये) है। Nubia Neo 3 GT 5G में 6.8 इंच की OLED गेमिंग डिस्प्ले है, जिसका 1080×2392 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।
आने वाले दिनों में स्मार्टफोन मार्केट में कई डिवाइसेज लॉन्च होने वाली हैं। ZTE ने भी नूबिया सीरीज के लिए कमर कस ली है। कुछ वक्त पहले Nubia Neo 3 मॉडल को GSMA डेटाबेस में देखा गया था। अब लगता है कि कंपनी एक और फोन लाने की तैयारी में है। इसका नाम Nubia Neo 3 GT 5G बताया जा रहा है। इसे भी GSMA डेटाबेस में देखा गया है। नए नूबिया फोन का मॉडल नंबर Z2465N बताया जाता है।