Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
Nano Banana 2 या Nano Banana Pro नेक्स्ट जेन का इमेज जनरेशन और एडिटिंग मॉडल है। यह हाई 2K और 4K रेजॉल्यूशन, एडवांस एडिटिंग कंट्रोल और इमेज में क्लैरिटी प्रदान करता है। साफ शब्दों में बताएं तो यूजर्स मॉडल को इलायची चाय के बारे में एक इन्फोग्राफिक बनाने के लिए प्रॉम्प्ट कर सकता है, जिसमें असल दुनिया के फैक्ट, स्टेब बाय स्टेब विजुअल और मल्टी लैंग्वेज टेक्स्ट शामिल हों।