हाई रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) एक ऐसा कैमरा है जो बेहद बारीकी से हाई रिजॉल्यूशन में तस्वीरें खींच सकता है। यह नासा के मार्स रेजोनेंस ऑर्बिटर (MRO) स्पेसक्राफ्ट पर लगा है।
मंगल ग्रह पर नीला रंग दिखाती तस्वीर को नासा के मार्स रीकानिसन्स ऑर्बिटर (MRO) ने कैप्चर किया है। यह जगह गैम्बो क्रेटर है, जो मंगल के उत्तरी गोलार्ध में स्थित है।