Chup Movie : फिल्म ने तीन नेशनल चेन्स में 1.3 लाख टिकट बेचे हैं। इसकी तुलना साल की बड़ी फिल्मों से की जाए, तो फिल्म 83 ने 1.17 लाख टिकट, जुगजुग जियो ने 57 हजार टिकट, RRR के हिंदी वर्जन ने 1.05 लाख टिकट प्री-सोल्ड किए थे।
National Cinema Day 2022 : 75 रुपये में मूवी देखने वाले लोग सबसे ज्यादा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टाटर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra: Part One – Shiva) के लिए उत्साहित हैं। सनी देओल की चुप (Chup) और अवतार (Avatar) जैसी फिल्में भी 75 रुपये में देखी जा सकती हैं।
National Cinema Day 2022 का ऑफर PVR, INOX, Cinepolis और अन्य बड़े थिएटरों पर लागू है। टिकट ऑनलाइन बुक होने शुरू हो गए हैं, इसलिए आप बिलकुल भी देर ना करें।