स्नैपडील और फ्लिपकार्ट की वार्षिक सेल की शुरुआत रविवार को होगी, जबकि अमेज़न की सेल का आगाज़ शनिवार को ही हो जाएगा। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत आज मध्यरात्रि से होगी और 5 अक्टूबर तक चलेगी।
मोटोरोला के लेटेस्ट बजट हैंडसेट मोटो जी4 की बिक्री भारत में जल्द ही शुरू होगी। कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि यह हैंडसेट बुधवार से अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। लेकिन अब जानकारी दी गई है कि मोटो जी4 गुरुवार से मिलेगा। कंपनी ने गैजेट्स360 से पुष्टि की है कि हैंडसेट की कीमत का ऐलान बुधवार को ही किया जाएगा।