Xiaomi ने लॉन्च किया 549 रुपये का इलेक्ट्रिक टूथब्रश
Mi Electric Toothbrush T100 की कीमत इसे ओरल-बी और कोलगेट जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टूथब्रश के साथ प्रतिस्पर्धा में रखती है। ओरल बी क्रॉसएक्शन बैटरी टूथब्रश की कीमत 359 रुपये है जबकि कोलगेट 360 चारकोल बैटरी टूथब्रश की कीमत 599 रुपये है।