Mi Electric Toothbrush T100 की कीमत इसे ओरल-बी और कोलगेट जैसे ब्रांड्स के इलेक्ट्रिक टूथब्रश के साथ प्रतिस्पर्धा में रखती है। ओरल बी क्रॉसएक्शन बैटरी टूथब्रश की कीमत 359 रुपये है जबकि कोलगेट 360 चारकोल बैटरी टूथब्रश की कीमत 599 रुपये है।
Xiaomi ने भारत में फरवरी में Mi Electric Toothbrush T300 लॉन्च किया था, तो ऐसे में लॉन्च होने वाला अगला मॉडल Mijia Sonic Electric Toothbrush T500 हो सकता है, जो Mi Electric Toothbrush T500 के नाम से भारत में लॉन्च किया जा सकता है।