मोटो ज़ेड2 में होगा फ्रंट फ्लैश और नए डिज़ाइन वाला होम बटन: रिपोर्ट
मोटो ज़ेड2 प्ले की तस्वीरें पहले भी लीक हो चुकी हैं और अब ऐसा लगता है कि इंटरनेट पर ज़ेड सीरीज़ के एक और स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई है। लेनोवो के मोटो ज़ेड2 स्मार्टफोन की एक तस्वीर लीक हुई है। और इसमें चौकोर होम बटन की जगह एक अंडाकार होम बटन होने का पता चला है। पिछले फोन में भी अंडाकार होम बटन दिया गया था।