लेईको की दिवाली सेल का आगाज मंगलवार हो गया। कंपनी अपने लेमॉल स्टोर के जरिए कई प्रोडक्ट सस्ते में बेच रही है। यह सेल 20 अक्टूबर तक चलेगी। सेल में लेईको ले 2 और लेईको ले मैक्स 2 स्मार्टफोन को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
पहले शाओमी ने 17-19 अक्टूबर को दिवाली सेल आयोजित करने की जानकारी दी। अब लेईको ने भी दिवाली के मौके पर सेल आयोजित करने की बात कही है। लेमॉल वेबसाइट पर सेल का आयोजन 18-20 अक्टूबर को होगा।