Lava Agni 4 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज सेगमेंट में मचा सकता है धूम!
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए हैंडसेट Lava Agni 4 5G को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन नवंबर में भारत में लॉन्च होगा। वहीं, BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर इस डिवाइस की लिस्टिंग भी देखी गई है, जो इसके लॉन्च को और भी करीब बताती है। फोन का मॉडल नंबर LXX525 है और इसे 15 सितंबर को BIS डेटाबेस में शामिल किया गया था। Lava की तरफ से लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने ये जरूर साफ किया है कि अगला महीना Lava Agni 4 का होगा। हालिया लीक्स में कहा गया है कि इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये रखी जा सकती है।