घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने नया फ़ीचर फोन लावा 4जी कनेक्ट एम1 लॉन्च किया है। इस फ़ीचर फोन में 4जी कनेक्टिविटी मौज़ूद है जो कि नाम से साफ है। मज़ेदार बात यह है कि यह वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर को सपोर्ट करेगा, यानी आप इसमें रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल कर सकेंगे।