खास बात यह है कि यह कंपनी का "No Daily Limit" के तहत पेश किए गए प्लान्स में से एक है, जिसमें आपको डाटा के लिए किसी प्रकार की डेली लिमिट नहीं मिलती, आप चाहें तो एक दिन में पूरा 25GB डाटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक दिन में 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करके बचे हुए डाटा को बाकि 29 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।
बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।
इसके विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो Airtel कंपनी 180 दिन तक का रीचार्ज प्लान लेकर नहीं आती है। जबकि Jio के 180 दिन वाले प्लान की कीमत 1,206 रुपये है। हालांकि, यह डाटा वाउचर है। वहीं Vi की बात करें, तो वीआई के 180 दिन के प्लान की कीमत 1,197 रुपये है।