भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ज्यादा प्रीपेड रीचार्ज कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा वैलिडिटी सुविधा प्रदान करते हैं। बीएसएनएल के मुकाबले Airtel, Jio व Vi जैसी अन्य टेलीकॉम कंपनियां की बात करें, तो उनमें से कुछ कंपनियां केवल 365 के बाद 84 दिन तक की वैधता वाले ही प्लान लेकर आती है, जबकि कुछ कंपनियों के 180 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 1,000 रुपये से अधिक होती है। आज हम आपके लिए बीएसएनएल का एक ऐसा प्लान लेकर आए हैं, जो कि 180 दिन यानी कि 6 महीने तक की वैधता के साथ आता है। वहीं, इसकी कीमत 1,000 रुपये से कम की है। ऐसे में बीएसएनएल का यह प्लान आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। आइए एक नज़र डालते हैं इस प्लान पर।
BSNL के इस प्रीपेड रीचार्ज
प्लान की कीमत 997 रुपये है, जो कि 180 दिन की वैधता के साथ आता है। इस प्लान की खासियत हर दिन मिलने वाला 3GB डाटा है। इस प्लान के तहत यूज़र्स रोज़ाना 3 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे, हालांकि निर्धारित डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80 kbps हो जाएगी। इसके अलावा, इस रीचार्ज प्लान के तहत यूज़र्स हर नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल कर सकेंगे, खास बात यह है कि रोमिंग में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। लेकिन हर दिन ज्यादा से ज्यादा 250 मिनट ही मुफ्त कॉल का आनंद ले पाएंगे, जिसके बाद यूज़र्स से बेस प्लान के आधार पर टैरिफ वसुला जाएगा।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो 997 रुपये के इस प्लान में यूज़र्स हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त भेज सकेंगे। बीएसएनएल के इस प्लान में यूज़र्स को 60 दिनों तक के लिए PRBT और लोकधुन कॉन्टेंट की सुविधा भी उपलब्घ होगी।
इसके विपरित अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो Airtel कंपनी 180 दिन तक का रीचार्ज प्लान लेकर नहीं आती है। जबकि Jio के 180 दिन वाले प्लान की कीमत 1,206 रुपये है। हालांकि, यह डाटा वाउचर है। वहीं Vi की बात करें, तो वीआई के 180 दिन के प्लान की कीमत 1,197 रुपये है, जिसमें आपको प्रतिदिन केवल 1.5 जीबी डाटा ही प्राप्त होता है। तो ऐसे में यकिनन बीएसएनएल का यह 997 रुपये वाला प्लान बाकि टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान के सामने बेस्ट साबित होता है।