आईटेल विश ए41+ स्मार्टफोन 6,590 रुपये में लॉन्च
हॉंग कॉंग के ट्रांज़िन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली, आईटेल मोबाइल ने मंगलवार को अपना एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया। आईटेल विश ए41+ स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हो चुके आईटेल विश ए41 का अपग्रेडेडे वेरिएंट है। इस फोन की कीमत 6,590 रुपये है और यह फोन शैंपेन व मोका कलर वेरिएंट में मिलेगा।