सबसे ‘तगड़े’ प्रोसेसर वाला iQOO 13 इन दो कलर्स में होगा लॉन्च
iQOO का लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। उससे पहले एक अहम जानकारी सामने आई है। आईकू ने इस फोन के दो कलर ऑप्शंस को कन्फर्म किया है। iQOO 13 को नार्डो ग्रे (Nardo Grey) और लीजेंड एडिशन (Legend Edition) कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। नार्डो ग्रे कलर मॉडल को इटली के रेसट्रैक से प्रेरित बताया जा रहा है।