एपल ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी का अगले तीन-चार वर्षों में आईफोन्स की कुल मैन्युफैक्चरिंग का 25 प्रतिशत देश में करने का टारगेट है
एक तस्वीर में नए आईफोन के कथित मदरबोर्ड दिखने का दावा किया गया है (नए आईफोन के आईफोन 7 या आईफोन 6एसई नाम से लॉन्च होने की उम्मीद है)। जबकि दूसरी लीक तस्वीरों में आईफोन के स्क्रीन पैनल को देखा जा सकता है।