iPhone SE को 15,000 रुपये में खरीदने का मौका, iPhone 6 पर भी कैशबैक
ऐप्पल आईपैड की बात करें तो 9.7 इंच और 32 जीबी (वाई-फाई से लैस) वाला वेरिएंट 15,000 रुपये में मिलेगा, जिसकी असल कीमत 25,000 रुपये है। इसके अतिरिक्त आईपैड के (भारत में उपलब्ध) अन्य मॉडल पर भी 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। आईफोन पर कैशबैक की बात करें तो आईफोन एसई और आईफोन 6 को ऑफर में शामिल किया गया है।