एचडीएफसी बैंक भारत में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और ऐप्पल वॉच वेरिएंट पर कैशबैक दे रहा है। आईफोन और मैकबुक वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक जबकि आईपैड और ऐप्पल वॉच मॉडल पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों पर ही ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर उपलब्ध है। यह ऑफर 1 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक मिलेगा।
इस ऑफर के तहत, एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई पर
आईफोन X खरीदन पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा,
आईफोन 8 और
आईफोन 8 प्लस को ईएमआई पर खरीदने पर 7,000 रुपये का कैशबैक,
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस को ईएमआई पर लेने पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। वहीं
आईफोन 6एस और
आईफोन 6एस प्लस को ईएमआई पर खरीदने पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा
आईफोन 6,
आईफोन 5एस और
आईफोन एसई को अगर आप ईएमआई पर खरीदते हैं तो 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस पर नो कॉस्ट ईएमआई 6 महीने व 9 महीने के लिए वैध है। बाकी सभी वेरिएंट पर ईएमआई पर ब्याज़ देना होगा।
बात करें मैकबुक पर मिल रहे कैशबैक की तो, 50,000 रुपये से कम कीमत वाले सभी वेरिएंट पर एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। एक लाख रुपये ज़्यादा एमआरपी वाले सभी वेरिएंट पर इसी ऑफर के तहत 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ईएमआई पर ब्याज़ दर देना होगा।
इसके अलावा, आईपैड और ऐप्पल वॉच मॉडल पर भी कैशबैक ऑफर है। सभी आईपैड वेरिएंट और ऐप्पल वॉच वेरिएंट को एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ईएमआई पर खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि सभी ऐप्पल वॉच वेरिएंट पर एचडीएफसी बैंक कार्ड से एक साथ भुगतान करने पर भी यह ऑफर मिलेगा।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के साथ ईएमआई अवधि 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों के लिए है, जबकि डेबिट कार्ड के लिए यह अवधि 6, 9 और 12 महीनों के लिए है।
बता दें कि हाल ही में एयरटेल ऑनलाइन स्टोर में सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के साथ iPhone X पर
10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा था। पेटीएम भी सभी आईफोन वेरिएंट पर
कैशबैक ऑफर दे रहा है।