किसी यूजर के iPhone या कंपनी के किसी अन्य डिवाइस के हैकिंग का शिकार होने का पता चलने पर Apple एक iMessage और फाइल पर मौजूद ईमेल एड्रेस पर मेल भेजेगी। इसके अलावा यूजर के Apple ID में साइन इन करने पर थ्रेट नोटिफिकेशन दिखेगा
यह एक सेंट्रल हब के तौर पर काम करती है और इसमें आपको फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger), सिग्नल (Signal), ट्विटर (Twitter), टेलीग्राम (Telegram), व्हाट्सएप (Whatsapp) जैसी कई चैट ऐप्स मिल रही हैं।