हॉनर 6एक्स खरीदना हुआ आसान, अब ओपन सेल में बिकेगा
हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने सोमवार को अपने हॉनर 6एक्स स्मार्टफोन के लिए ओपन सेल का ऐलान कर दिया। हॉनर 6एक्स अब एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर ओपन सेल में उपलब्ध होगा। ख़ास बात है कि ओपन सेल में हॉनर 6एक्स के 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाले दोनों ही वेरिएंट मिलेंगे।