Pixel 10 Pro Fold 5G: कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सब कुछ
Google अपने अगली जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन - Pixel 10 Pro Fold 5G को इंडिया में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी तीन और डिवाइसेज - Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL भी मार्केट में उतारने की तैयारी की जा चुकी है। जैसे-जैसे लॉन्च नजदीक आ रहा है, फोन से जुड़े लीक्स और डीटेल्स भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि डिजाइन में कुछ अच्छे अपग्रेड्स के साथ ये फोल्डेबल फोन पुराने मॉडल जैसा ही लुक लेकर आएगा, बस थोड़े पतले बेजल, बेहतर वॉटर प्रोटेक्शन और कुछ नई कलर चॉइस के साथ।