Gionee ने लॉन्च से पहले अपने दो नए स्मार्टफोन की जानकारी दी
आधिकारिक लॉन्च से कुछ दिन पहले, जियोनी ने एफ6 और एफ205 बेज़ल लेस स्मार्टफोन के बारे में अपने वीबो अकाउंट के जरिए खुलासा किया है। उम्मीद की जा रही है कि 26 नवंबर को होने वाले इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले आठ स्मार्टफोन में से ये दो हैं।