इन दिनों बजट और मिडरेंज स्मार्टफोन सेगमेंट के गाहक्रों की बल्ले-बल्ले है। हैंडसेट निर्माता कंपनियां एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। अब बारी है चीनी कंपनी
Gionee की। जियोनी ने गुरुवार को दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं Gionee S11 Lite और Gionee F205 की। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन से
बीते साल नवंबर में पर्दा उठाया था। चीनी मार्केट में जियोनी एस11 लाइट हैंडसेट को जियोनी एफ6 के नाम से लॉन्च किया गया था। अहम खासियतों की बात करें दोनों ही स्मार्टफोन पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।
Gionee S11 Lite की सीधी भिड़ंत
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो से होगी। वहीं, Gionee F205 को
Redmi 5 से मज़बूत चुनौती मिलेगी।
कंपनी ने बताया है कि दोनों ही हैंडसेट मेड इन इंडिया हैं। इसके अलावा फेस अनलॉक, प्राइवेट स्पेस 2.0, ऐप लॉक और ऐप क्लोन जैसे फीचर दोनों ही स्मार्टफोन का हिस्सा हैं।
Gionee S11 Lite, Gionee F205 कीमत और उपलब्धता
जियोनी एफ205 स्मार्टफोन 8,999 रुपये में मिलेगा और जियोनी एस11 लाइट की कीमत 13,999 रुपये होगी। बताया गया है कि Gionee F205 हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है। यह ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। Gionee S11 Lite की बिक्री मई महीने के आखिर में शुरू होगी।
Gionee S11 Lite स्पेसिफिकेशन
जियोनी एस11 लाइट में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा।
Gionee S11 Lite में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3030 एमएएच की है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित अमिगो ओएस 5.0 पर चलेगा।
Gionee F205 स्पेसिफिकेशन
जियोनी एफ205 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह हैंडसेट जियोनी एस11 लाइट जितना पावरफुल नहीं है। 2 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सलका है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 2670 एमएएच की बैटरी।