V21L प्रोटोटाइप अन्य Ducati मशीन के साथ काफी समान है। एल्यूमीनियम का फ्रंट मोनोकॉक फ्रेम, जिसका वजन सिर्फ 3.7 किलो है। सड़क पर चलने वाले Ducati Panigale V4 पर पाए जाने वाले से अलग नहीं है।
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Atum Vader में 2.4 kWh बैटरी पैक की गई है। स्पीड की बात करें तो यह 65 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह सिंगल चार्ज में 100 किमी की दूरी तय कर सकती है।