Santiment का डेटा दिखाता है कि व्हेल ने कुछ महीनों पहले तक बड़ी मात्रा में अपने ADA कॉइन्स को डंप किया था। बड़े पैमाने पर कॉइन्स की इस डंपिंग ने सितंबर 2021 में अपने चरम पर पहुंचने के बाद से नौवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत को 75% तक कम कर दिया था।
Cardano कॉइन पॉपुलर Binance Coin से आगे बढ़कर 80 बिलियन डॉलर (लगभग 5,94,400 करोड़ रुपये) मार्केट कैप के साथ दुनिया की टॉप क्रिप्टोकरेंसी में तीसरे स्थान पर है।