Realme फोन में मौजूद प्रमुख चिंता में से एक है Clean up Storage फीचर, जो चीन के Cheetah Mobile द्वारा संचालित Clean Master ऐप पर आधारित है। यह ऐप भी भारत सरकार द्वारा बैन ऐप्स में शामिल है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्लिन मास्टर ऐप वो सभी तरह का प्राइवेट वेब यूज़र डेटा चुराता है, जो सिक्योरिटी फर्म गूगल से शेयर करती है। पुरानी रिपोर्ट्स में भी चीता मोबाइल की कुछ ऐप्स पर फ्रॉड स्कीम्स में शामिल होने का आरोप लगा चुका है।