अगर पिक्सल 6 यूजर ने "हे गूगल" हॉटवर्ड डिटेक्शन फीचर को डिसेबल्ड कर दिया है, तो इसे दोबारा इनेबल किया जा सकता है, यानी अब गूगल असिस्टेंट की वजह से कॉन्टैक्ट लिस्ट से रैंडम बेस पर नंबर सिलेक्ट कर उस पर फोन कॉल कर देने जैसी समस्या सामने नहीं आएगी।
समस्या की रिपोर्ट करने वाले अधिकांश उपयोगकर्ताओं का कहना है कि 'हे Google'शब्द उन्होंने कभी नहीं कहा और ना ही किसी कॉन्टैक्ट पर फोन करने के लिए कहा गया।