प्लान में Unlimited free night data बेनेफिट भी शामिल है, जिसके तहत ग्राहकों को रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। इसका मतलब यह है कि रात के समय इस्तेमाल किया डाटा आपके डेली 5 जीबी डाटा कोटा से नहीं काटा जाएगा।
बात यदि Airtel की करें, तो कंपनी के 84 दिन के डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान की कीमत 598 रुपये है। Jio का 84 दिन वाले डेली 1.5GB डाटा प्लान की कीमत 555 रुपये है। वहीं, Vi कंपनी इस तरह का प्लान 599 रुपये में पेश करती है।
बीएसएनएल चेन्नई ने एक ट्वीट के ज़रिए 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जानकारी दी। हालांकि, BSNL ने गैजेट्स 360 को बताया है कि यह प्लान सिर्फ चेन्नई सर्कल के लिए नहीं है।