BSNL ने ऐलान किया है कि फ्री सिम ऑफर अब 31 जनवरी 2020 तक लागू रहेगा। सभी ग्राहक नई सिम के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें उन्हें फ्री सिम प्राप्त होगी। हालांकि, फ्री सिम पाने के लिए ग्राहकों को 100 रुपये का फर्स्ट रीचार्ज कूपन (FRC) रीचार्ज कराना होगा।
BSNL के नए Work From Home डेटा स्पेशल टैरिफ वाउचर की बात करें, तो इसमें एक 151 रुपये का प्रीपेड प्लान है और दूसरा 251 रुपये का पैक है। एक प्लान में आपको 40 जीबी डेटा मिलता है तो दूसरे में 70 जीबी।