भूल-भुलैया 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया। अकेले यूट्यूब पर फिल्म के ट्रेलर ने 3 घंटे में 30 लाख व्यूज बटोर लिए हैं। साढ़े 3 मिनट का ट्रेलर बताता है कि फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। ट्रेलर में सबसे ज्यादा जगह कार्तिक आर्यन को मिली है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित से ज्यादा तृप्ति डिमरी को दिखाया गया है। हालांकि ट्रेलर को यूजर्स ने मिक्स्ड रिएक्शन दिया है।
Bhool Bhulaiyaa 3 अगले साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन द्वारा शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखते समय तक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे।