Apple डिवाइस यूज करते हैं आप? सरकार की चेतावनी जरूर पढ़ लें!
अगर आप iPhone, MacBook, iPad, Apple Watch या Apple TV यूज कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत सरकार की साइबर एजेंसी CERT-In ने Apple के कई प्रोडक्ट्स में खतरनाक सिक्योरिटी खामियों की चेतावनी दी है। इन वल्नरेबिलिटीज का असर iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS पर पड़ रहा है, जिनमें से कुछ इतनी सीरियस हैं कि हैकर आपके डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं।