iPhone 17 लॉन्च इवेंट Apple करेगा 9 सितंबर को आयोजित, जानें सबकुछ
Apple ने अपनी आफिशियल साइट और यूट्यूब चैनल पर इसका टीजर जारी किया है,जिस इस पर लिखा है 'Awe Dropping' और इसमें चमकता हुआ Apple लोगो भी नजर आ रहा है। Apple लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को सुबह 10 बजे PT (भारतीय समयानुसार 10:30 बजे) से शुरू होगा और इसे Apple Park के स्टीव जॉब्स थिएटर से भी स्ट्रीम किया जाएगा। इच्छुक यूजर्स कंपनी का आफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।