केवल Google ही नहीं है जो कि AR वियरेबल टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। Apple कंपनी भी कथित तौर पर अपनी मिक्सड रियलिटी MR हेडसेट साल 2023 तक लेकर आ सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, Apple के AR हेडसेट में दो प्रोसेसर लैस होंगे, इसमें एक में 5nm चिप शामिल होगी और दूसरे में 4nm चिप। साथ ही यह भी बताया गया है कि दोनों चिप TSMC द्वारा निर्मित होंगी।