Google ने अपने वार्षिक कॉन्फ्रेंस I/O 2018 में एंड्रॉयड पी बीटा (ऊर्फ एंड्रॉयड पी डेवलपर प्रिव्यू 2) से पर्दा उठाया। यह बिल्ड अब गूगल पिक्सल डिवाइस के अलावा उन डिवाइस के लिए उपलब्ध है जिसमें कंपनियों ने प्रोजेक्ट ट्रेबल को इंप्लिमेंट किया है।
पिछले साल के एंड्रॉयड एन की तरह ही, एंड्रॉयड ओ डेवलेपर प्रिव्यू को भी जल्द रिलीज़ कर दिया गया है। एंड्रॉयड ओ में बैकग्राउंड लिमिट्स, नोटिफिकेशन चैनल, स्टैंडर्ड ऑटोफिल एपीआई, पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो, अडेप्टिव आइकन के साथ मल्टी-डिस्प्ले सपोर्ट भी मिलेगा।