Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
Flipkart ने सोमवार को भारत में नया Black सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है जिसकी वार्षिक कीमत 1,499 रुपये रखी गई है, लेकिन फिलहाल ऑफर के तहत इसे 990 रुपये में लिया जा सकता है। इस प्लान में सालाना YouTube Premium, हर ऑर्डर पर 5% SuperCoins कैशबैक, एक्सक्लूसिव Black Deals, सेल का अर्ली एक्सेस और Cleartrip फ्लाइट पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह Flipkart का सबसे प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है जो Amazon Prime से मुकाबला करेगा।