ऐसा लगता है कि टेलीकॉम कंपनियों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए अघोषित जंग चल रही है। रिलायंस जियो के दूसरे धमाके के बाद आइडिया और एयरटेल ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले ऑफर पेश किए। ऐसे में वोडाफोन कैसे पीछे रहती।
वोडोफोन के ये ऑफर बहुत हद तक
आइडिया और
एयरटेल के पैक जैसे हैं। वोडाफोन ने बताया है कि प्रीपेड ग्राहक अब 144 रुपये के पैक में वोडाफोन नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस मिलेगा। जिन यूज़र के पास 4जी फोन है उन्हें 300 एमबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि, अन्य फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। इन सबके अलावा रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
दूसरा पैक 344 रुपये का है। यह अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ आता है। आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे। इसके अलावा 4जी स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1 जीबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि, अन्य फोन के लिए 50 मीबी डेटा मुफ्त दिया जाएगा। इन सबके अलावा रोमिंग में इनकमिंग कॉल के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इन प्लान की घोषणा करते हुए वोडाफोन इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा, "वोडाफोन में हमेशा से हमारी कोशिश आसान से पैक के ज़रिए ग्राहकों के लिए बेहद ही कारगर सुविधा देने की रही है। इन अनलिमिटेड कॉल प्लान के बूते ग्राहक अब जी भर बातें कर सकेंगे। इसके साथ 4जी ग्राहकों के लिए 1 जीबी का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।"