Reliance Jio के टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री मारने के बाद से शुरू हुआ प्रतियोगिता का दौर थम नहीं रहा है। किफायती डेटा और अतिरिक्त ऑफर के सहारे यूज़र कोक अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनियां नए-नए प्लान उतार रही हैं। साथ ही पुराने प्लान को ज्यादा फायदेमंद भी बनाया जा रहा है। इस कड़ी में अब
Vodafone ने रेड पोस्टपेड प्लान के मौज़ूदा 399 रुपये और 499 रुपये वाले पैक में बदलाव किया है।
Vodafone RED Basic 399 प्लान में अब यूज़र को 40 जीबी डेटा मिलेगा। पहले 20 जीबी डेटा दिया जाता था। प्लान में 200 जीबी तक का रोलओवर संभव होगा। साथ ही यूज़र मज़ा ले पाएंगे 1 साल के वोडाफोन प्ले व अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन का। यूज़र को इसमें असीमित लोकल और नेशनल कॉल (रोमिंग सहित) का लाभ भी मिलेगा। इसी तरह Vodafone 499 RED-Traveler R प्लान में अब 75 जीबी डेटा का लाभ उठाया जा सकता है। पहले इसमें 40 जीबी डेटा दिया जाता था। यूज़र यहां भी 1 साल का वोडाफोन प्ले और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन का लाभ पाएंगे। समान लाभ के साथ यूज़र को इसमें 300 रुपये कीमत वाला डिवाइस प्रोटेक्शन प्लान मुफ्त में दिया जाएगा।
मुकाबले पर आएं तो Reliance Jio का 199 रुपये वाला एक पोस्टपेड प्लान है, जो यूज़र को 25 जीबी पूरे महीने के लिए देती है। इसमें असीमित कॉल, एसएमएस, मायजियो ऐप के लाभ दिए जाते हैं। वहीं, 25 जीबी का कोटा पूरा हो जाने के बाद यूज़र हाई स्पीड सर्फिंग और डाउनलोडिंग के लिए 20 रुपये प्रति जीबी डेटा की दर से चुकाते हैं।
दूसरी तरफ Airtel का समान रेंज में 399 रुपये और 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान हैं। 399 रुपये में यूज़र को 20 जीबी डेटा मिलता है। 499 रुपये वाला प्लान 40 जीबी डेटा का लाभ लेकर आता है। स्पष्ट तौर पर Vodafone के ये प्लान ज्यादा फायदेमंद हैं जियो और एयरटेल से।