Reliance Jio और Airtel को टक्कर देने और मार्केट में अपनी धाक जमाने रखने के लिए टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने 99 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन का 98 रुपये का यह प्लान रियालंस जियो के 98 रुपये और Airtel के 99 रुपये वाले प्लान को सीधी टक्कर देगा। Vodafone का 99 रुपये वाला प्लान केवल प्रीपेड यूजर के लिए है। वोडाफोन के 99 रुपये वाले प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जाएगी। वोडाफोन प्रीपेड यूजर इस नए प्लान को Vodafone App और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फिलहाल यह प्लान थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे कि Paytm और MobiKwik पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं है।
Vodafone के 99 रुपये वाले प्लान में हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग एक लिमिट तक है। वोडाफोन के इस प्लान में यूजर एक सप्ताह में 1000 मिनट और एक दिन में 250 मिनट तक बात कर सकते हैं। Vodafone के 99 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान को लेने वाले यूजर को डेटा और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। रिलायंस जियो के 98 रुपये के रिचार्ज में यूजर को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमएमएस मिलते हैं। Reliance Jio के इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है। बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में Airtel का भी 99 रुपये वाला प्लान मौजूद है। भारती एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में यूजर को लोकल, एसटीडी कॉलिंग, 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि एयरटेल के इस प्लान की वैधता केवल 10 दिन की है।
याद करा दें कि पिछले महीने
वोडाफोन ने अपने 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ अहम बदलाव किए थे। अब इस रीचार्ज पैक में यूज़र को लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए कुल 7,500 सेकेंड या 125 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कुल 50 मैसेज भेजे जा सकते हैं और 500 एमबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि, यही पैक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 48 रुपये का है। वहीं, बिहार और झारखंड सर्कल में 47 रुपये में 1 जीबी 3जी/ 4जी मिलता है। गौर करने वाली बात है कि चेन्नई, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में इस पैक में यूज़र को 150 मिनट का टॉक टाइम दिया जाता है। गौरतलब है कि इससे पहले Vodafone के 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक में एक दिन की वैधता के साथ 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा दिया जाता था। इस पैक में वॉयस कॉल करने की सुविधा नहीं थी और ना ही एसएमएस भेजने की।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।