टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने Reliance Jio और Airtel से मुकाबले के लिए एक नया प्लान पेश किया है। यह जानकारी रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। वोडाफोन ने 159 रुपये का प्लान उतारा है। Vodafone यूजर को 159 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा मिलेगा। वोडाफोन का यह प्लान सीधा एयरेटल और रिलायंस जियो के 149 रुपये वाले प्लान को टक्कर देगा। Vodafone के 159 रुपये वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 28 जीबी 3जी/4जी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा।
वेबसाइट
Telecom Talk की रिपोर्ट से पता चला है कि वोडाफोन ने भारत में सभी 4जी क्षेत्रों में 159 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। Vodafone का यह प्लान केवल चुनिंदा यूजर के लिए नहीं बल्कि इस प्लान को कोई भी यूजर ले सकता है। हमने जब कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप पर प्लान को देखना चाहा तो यह अभी किसी भी क्षेत्र के लिए उपलब्ध नहीं है। मुंबई, गुजरात, चेन्नई और आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए भी यह प्लान फिलहाल मौजूद नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन यूजर अगर 159 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 28 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। अनलिमिटेड कॉलिंग के तहत आपको एक दिन में 250 मिनट, एक सप्ताह में 1,000 मिनट मिलेंगे।
28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा मतलब आपको प्रतिदिन आपको एक जीबी डेटा मिलेगा। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वोडाफोन कुछ क्षेत्रों में 100 एसएमएस प्रतिदिन दे रहा है, कुछ क्षेत्रों में पूरे प्लान में केवल 100 एसएमएस और कुछ क्षेत्रों के यूजर को एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी। याद करा दें कि Reliance Jio के 149 रुपये वाले प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा जियो एंटरटेनमेंट ऐप और जियो सर्विस फ्री दी जाती है। अब बात एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान में Airtel यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि यह प्लान केवल चुनिंदा यूजर के लिए ही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।