Vodafone RedX Limited Edition: वोडाफोन आइडिया ने अपने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए एक नया वोडाफोन रेडएक्स लिमिटेड एडिशन प्लान को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह Vodafone Postpaid Plan 999 रुपये के मंथली चार्ज के साथ उतारा गया है। इस वोडाफोन पोस्टपेड प्लान को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि यह 50 प्रतिशत तक तेज डेटा स्पीड मुहैया कराएगा, इसके अलावा यूज़र्स को 20,000 रुपये तक के ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा। इसमें इंटरनेशनल रोमिंग सेवाएं, प्रीमियम कस्टमर सर्विस, एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस और स्मार्टफोन पर एक्सक्लूसिव डील्स शामिल है।
Vodafone RedX Limited Edition
वोडाफोन रेडएक्स लिमिटेड एडिशन प्लान के साथ मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो यह Vodafone Postpaid Plan अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेटा एक्सेस और 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। Vodafone RedX Plan के साथ Netflix (बेसिक) का वार्षिक सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime, Zee5 और वोडाफोन प्ले का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को चार एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिया जाएगा लेकिन प्रति तिमाही एक बार ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
ट्रेवल करने वाले ग्राहकों को प्लान के साथ Hotels.com से होटल बुकिंग करने पर फ्लैट 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। Vodafone RedX यूज़र्स को सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर चुनिंदा Samsung फोन पर स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर प्रति ग्राहक छह महीने में अधिकतम दो खरीदी के लिए ही वैध है।
Vodafone RedX Postpaid Plan के साथ मिलने वाले अन्य फायदे
यह वोडाफोन पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और आईएसडी कॉल पर भी डिस्काउंट मिलेगा। प्रतिदिन 100 लोकल, नेशनल और रोमिंग मैसेज मिलेंगे, इसके अलावा एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा (150 जीबी प्रति माह)। कंपनी का दावा है कि अन्य पोस्टपेड प्लान की तुलना में यह प्लान 50 प्रतिशत हाई डेटा स्पीड के साथ आएगा।
Vodafone Red plans के साथ अब कंपनी का Vodafone RedX Postpaid Plan भी उपलब्ध है। ग्राहक वोडाफोन इंडिया की वेबसाइट या फिर माय वोडाफोन ऐप से भी नए प्लान को प्री-बुक कर सकते हैं। वोडाफोन की साइट पर
टर्म एंड कंडीशन के अनुसार, RedX Plan केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए और यह फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर है।