Vodafone Idea ने अपना नया एंट्री लेवल प्लान पेश कर दिया है। टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान उनके बहुत काम आने वाला है जो कि किफायती प्रीपेड प्लान की तलाश करते हैं। वोडाफोन आइडिया ने 99 रुपये में जो प्लान पेश किया है वह 200MB डाटा और टॉकटाइम प्रदान करता है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान की वैधता इतनी है कि इसेस देश की अन्य टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि Jio और Airtel को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Vodafone Idea के 99 रुपये वाले प्लान की खासियतें
Vodafone Idea के 99 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है। डाटा बेनिफिट्स को देखते हुए इस प्लान में 200MB डाटा दिया जाता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में लोकल और नेशनल कॉल्स के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड चार्ज देना होता है। जैसे कि इसमें फ्री एसएमएस नहीं तो उसके लिए यूजर्स को स्टैंडर्ड चार्ज देना होगा।
यह नया रिचार्ज प्लान वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते मासिक प्लान में से एक बन गया है, हालांक इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के लाभ नहीं मिलते हैं।इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को वोडाफोन आइडिया के बिंज ऑल नाइट बेनिफिट का भी लाभ नहीं मिलेगा, जिसमें रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा बिना अतिरिक्त चार्ज के मिलता था।
Airtel का 98 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Airtel के 98 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 5GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान की वैधता के साथ चलती है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में 30 दिनों के लिए Wynk Music Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Jio के 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डाटा मिलता है यानी कि कुल 21GB डाटा मिलता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 14 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में कुल 300 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Jio Apps का मुफ्त एक्सेस मिलता है। हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने पर इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।