वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) अभी देश में 5G की रेस में अन्य दो दिग्गजों - Airtel और Jio से एक कदम पीछे है, लेकिन कंपनी अपने यूजर्स के लिए लगातार अच्छे
रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है। अन्य सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में Vi अपने ग्राहकों को लगभग सभी रिचार्ज प्लान में कुछ अच्छे फायदे भी देती है, जैसे अनलिमिटेड नाइट डेटा और डेटा रोलओवर। अब, कंपनी ने दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 24 रुपये और 49 रुपये हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।
Vi ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 24 रुपये और 49 रुपये है। इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है, लेकिन वैधता कम है। प्लान उन लोगों के लिए अच्छे हैं, जिनका डेली डेटा कोटा खत्म हो गया हो और उन्हें किसी अर्जेंट काम के लिए एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत हो।
24 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान से शुरुआत करें, तो इसका नाम कंपनी ने 'सुपर आवर' (Super Hour) रखा है। जैसे कि नाम से पता चलता है, इस प्लान की वैधता मात्र 1 घंटा है, लेकिन इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। 1 घंटा खत्म होने के बाद स्पीड एक्टिव प्लान के आधार पर कम हो जाएगी।
रिचार्ज प्लान लॉन्च करते हुए Vi ने बयान में कहा, "ये पैक Vi प्रीपेड यूजर्स को बिना किसी व्यवधान के स्वतंत्र रूप से डेटा का उपयोग करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे यूजर अनुभव बेहतर होता है।"
वहीं, दूसरा पैक सुपर डे (Super Day) के नाम से आता है, जिसका मतलब है कि रिचार्ज पैक पूरे दिन की अवधि, यानी 24 घंटे की वैधता के साथ आता है। इस पैक की कीमत 49 रुपये है और इसमें 6GB हाई-स्पीड 4G इंटरनेट डेटा मिलता है। पैक उन यूजर्स के लिए अच्छा है, जिनका डेली डेटा कोटा खत्म हो गया हो और उन्हें दिन काटने के लिए एक्स्ट्रा डेटा चाहिए हो।
ध्यान रखें कि दोनों प्लान किसी भी कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट्स के साथ नहीं आते हैं। ये केवल डेटा ऐड-ऑन पैक हैं। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास एक एक्टिव प्लान होना जरूरी है।