Vodafone ने दो प्रीपेड प्लान भारत में लॉन्च कर दिए हैं। 218 और 248 रुपये के इन प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, कंपनी के ये प्रीपेड प्लान कुछ सीमित जगहों पर ही शुरू किया गया है। इसके अलावा इन रीचार्ज में यूज़र्स को Zee5 सब्सक्रिप्शन और वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। फिलहाल, ये प्लान दिल्ली और हरियाणा सर्कल में लिए ही उपलब्ध है। इस रीचार्ज प्लान को आप वोडाफोन की वेबसाइट या फिर माई वोडाफोन ऐप से एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले वोडाफोन ने अपने 299 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पैक पर डबल डेटा ऑफर जारी किया था।
218 रुपये के नये Vodafone रीचार्ज पैक पर आपको असीमित कॉलिंग (किसी भी नेटवर्क पर लोकल और नेशनल कॉल) सुविधा, 6 जीबी डेटा, 100 मुफ्त लोकल और नेशनल एसएमएस मैसेज की सुविधा 28 दिन की वैधता तक मिलेगी। इसके साथ ही इस पैक में आपको मुफ्त वोडाफोन प्ले (499 रुपये) और Zee5 (999 रुपये) का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, दूसरी तरफ वोडाफोन के 248 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल (किसी भी नेटवर्क पर लोकल और नेशनल कॉल), 8 जीबी डेटा, 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मैसेज की सुविधा 28 दिन की वैधता तक मिलेगी। इस प्लान में भी आपको मुफ्त वोडाफोन प्ले (499 रुपये) और ज़ी5 (999 रुपये)का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
जैसे कि हमने आपको बताया कि ये दोनों वोडाफोन प्रीपेड रीचार्ज पैक केवल दिल्ली और हरियाणा में उपलब्ध हैं। यही प्लान Idea की वेबसाइट पर भी लिस्ट किए गए हैं, जो केवल दिल्ली और हरियाणा सर्कल के यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध हैं। हालांकि, आइडिया यूज़र्स को ज़ी5 और वोडाफोन प्ले की सुविधा नहीं मिलेगी। लॉन्च की यह खबर सबसे पहले
DreamDTH द्वारा रिपोर्ट की गई थी। हालांकि, Gadgets 360 ने वोडाफोन और आइडिया की वेबसाइट पर जाकर इन प्लान की उपलब्धता की जांच भी की है।
डबल डेटा की बात करें, तो Vodafone Idea ने कुछ समय पहले ही नया ऑफर पेश किया है, जहां यूज़र्स को 1.5 जीबी डेली डबल डेटा का फायदा मिलेगा। यह फायदा तीन प्लान तक सीमित है, जिसमें 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये प्रीपेड रीचार्ज प्लान शामिल हैं। 249 रुपये के रीचार्ज प्लान में 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा 28 दिन के लिए मिलेगा। 399 रुपये के रीचार्ज प्लान में 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा 56 दिन के लिए मिलेगा। वहीं 599 के रीचार्ज प्लान में 1.5 जीबी अतिरिक्त डेटा 84 दिन के लिए दिया जाएगा।