Vi (Vodafone Idea) ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पेश करती है। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के नक्शे-कदम पर चलते हुए वोडाफोन आइडिया भी अपने रीचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, लम्बी वैलिडिटी व ज्यादा से ज्यादा डेटा प्रदान करती है। ऐसे में हम आज आपको वीआई का एक ऐसा रीचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको 1GB नहीं... 2GB नहीं... बल्कि टोटल 12GB डेटा मुहैया कराया जाता है। आपको बता दें, पहले इस प्लान के अंतर्गत कंपनी कुल 6GB डेटा देती थी, लेकिन बाद में कंपनी ने इस प्लान को अपग्रेड करते हुए अतिरिक्त 6GB डेटा प्रदान किया, जिसके तहत अब आपको इस रीचार्ज पर कुल मिलाकर 12GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है।
Vi (Vodafone Idea) का 98 रुपये वाला रीचार्ज पैक
Vi (Vodafone Idea) के 98 रुपये के रीचार्ज
पैक पर आपको 6+6 यानी कि कुल मिलाकर 12GB डेटा दिया जाता है। हालांकि, कंपनी के इस प्लान की वैधता 28 दिन तक की है, यानी कि 13वें दिन आप इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। वोडाफोन आइडिया अपने 98 रुपये प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 28 दिनों की वैधता के साथ 12जीबी डेटा ही प्रदान करती है, इसमें वॉयस कॉल और एसएमएस की कोई सुविधा मौजूद नहीं है।
Jio का 12GB डेटा वाला रीचार्ज पैक
वीआई (वोडाफोन आइडिया) के विपरित यदि प्रतिद्वंदी और टेलीकॉम मार्केट की दिग्गज कंपनी की बात करें, तो Jio भी अपने एक रीचार्ज पैक के साथ 12जीबी डेटा मुहैया करती है। हालांकि, जियो के इस
प्लान की कीमत 101 रुपये है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस जियो के इस रीचार्ज की वैधता आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपका वर्तमान रीचार्ज पैक 84 दिन तक के लिए वैध है, तो आप इस 12 जीबी डेटा का इस्तेमाल 84 दिन तक कर सकते हैं।