Vodafone Idea (Vi) ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 340 रुपये रखी गई है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और SMS के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं, जो इसे दूसरे रेगुलर प्लान्स से थोड़ा अलग बनाते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू किया। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी।
नए प्लान की बात करें तो
Vi Rs 340 से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को 28 दिनों तक हर दिन 1GB हाई-स्पीड डेटा, 100 SMS प्रति दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। एक बार 1GB डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। वहीं, SMS लिमिट खत्म होने के बाद, यूजर्स को लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये और STD मैसेज के लिए 1.5 रुपये चार्ज देना होगा।
Vi ने इस प्लान में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी जोड़े हैं, जो यूजर्स के लिए इसे और फायदेमंद बनाते हैं। इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा, वो भी बिना किसी डेटा कट के। इसके अलावा, जो डेटा वीकडेज में यूज नहीं हो पाता, वो वीकेंड में ऑटोमैटिकली जुड़ जाएगा, यानी शनिवार और रविवार को यूजर उस बचे हुए डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इतना ही नहीं, अगर कभी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाए, तो यूजर बैकअप डेटा भी क्लेम कर सकते हैं, जो उन्हें बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलेगा। Vi इस प्लान में 1GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है, जो यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक यूज कर सकते हैं।
इससे अलग, बता दें कि Vodafone Idea (Vi) ने अपनी
Wi-Fi कॉलिंग सर्विस को अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी शुरू कर दिया है। इससे पहले यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुजरात, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और यूपी जैसे कई सर्कल्स में लाइव थी। Vi की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए किसी खास प्लान की जरूरत नहीं है, लेकिन आपका स्मार्टफोन और वाई-फाई नेटवर्क इस फीचर को सपोर्ट करना चाहिए। यूजर को बस फोन की Settings में जाकर Wi-Fi Calling ऑप्शन को ऑन करना होगा। कॉलिंग चार्ज वही रहेगा जो मोबाइल नेटवर्क पर होता है, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा।
वहीं, दूसरी ओर Vodafone Idea ने बीते महीने मुंबई में अपनी
5G सर्विस को लॉन्च किया था और अब कंपनी भारत के 11 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करने जा रही है। मौजूदा IPL T20 लीग मार्च से मई तक इन क्रिकेट स्टेडियमों में आयोजित हो रही है, जिसको देखते हुए कंपनी ने यूजर्स को फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।